मोतिहारी, सितम्बर 17 -- अरेराज निस। जन सुराज पार्टी की ओर से मंगलवार को पार्टी के नीति सिद्धांतो से जनता को रूबरू कराने के उद्देश्य से गोविन्दगंज की सड़कों पर बदलाव यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दूसरे दिन अनुमंण्डल मुख्यालय अरेराज स्थित पार्टी कार्यालय से यात्रा निकाली गई। गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन से भी अधिक पंचायतों क्षेत्र में बिहार बदलाव यात्रा के माध्यम से जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस विहार बदलाव यात्रा में गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र से कमलेश कान्त गिरि ,रविशंकर पांडेय,राजेश कुमार उर्फ राजन राय,कृष्णकांत मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र,प्रखण्ड अध्यक्ष रामबाबू मिश्र, कंचन देवी आदि ने इस बदलाव यात्रा के माध्यम से जनता को जागरुक करते हुए घर-घर जन सुराज जाएगा और पांच काम हो जाएगा। मतदाता के दरवाजे पर जाकर पार्...