मोतिहारी, अगस्त 5 -- पहाड़पुर। प्रखंड के कमाल पीपरा गांव स्थित विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा का आयोजन जन सुराज पार्टी के नेता रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। रविशंकर पाण्डेय ने कहा कि बिहार का विकास व बदलाव के लिए जन सुराज ही विकल्प है। जन सुराज ही बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाने व बिहार में रोजगार का सृजन कर मजदूरों का पलायन रोक सकती है। वहीं पार्टी नेता नन्द किशोर कुशवाहा, कृष्णा कान्त मिश्र, नितेश कुमार श्रीवास्तव, पप्पू मिश्र, कमलेश कान्त गिरि, राजन राय, राघवेन्द्र पाठक आदि ने कहा कि यह महज सभा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लूट तंत्र के खिलाफ जन आंदोलन का आरंभ है। बिहार के युवा रोजी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश मे पलायन कर रहे हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो.अब्बास, शीला कुमारी, अवध किशोर तिवारी, रमाशंकर...