जहानाबाद, अगस्त 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एक निजी सभागार मे जनसुराज कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के प्रखंड एवं जिला स्तर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमें पार्टी को बुथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क स्थापित करना होगा। लोगों को यह बताना होगा कि बिहार के विकास के लिए जनसुराज जरूरी है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी शंकर साह, महिला अध्यक्ष नजनी प्रवीण, कोर कमेटी सदस्य अभिराम शर्मा, युवा अध्यक्ष धीरज कुमार समेत पार्टी के कई अधिकारी एवं बडी ...