जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी जिला इकाई द्वारा अरवल विधानसभा अंतर्गत पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं प्राथमिक सदस्य सम्मेलन कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक पासवान और संचालन विधानसभा प्रभारी सदस्य अशोक प्रसाद ने किया। बैठक में पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूती को लेकर बल दिया गया। पार्टी के उम्मीदवार को जीताने के लिए संकल्प लिया गया। बूथ लेवल पर मजबूत करने पर भी बल दिया गया। सभी पदाधिकारी को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी गई। बैठक में अरवल विधानसभा के संभावित प्रत्याशी रंजय कुमार, जिला अभियान संयोजक ,दिनेश कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष, अलकनंदा, विधानसभा प्रभारी सदस्य रमेश कुमार रंजन, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। फोटो- 09 अक्टूबर अरवल- 02 कैप्शन- अरवल में गुरुवार को जनसुराज पार्टी की बैठक ...