सीतामढ़ी, जून 13 -- शिवहर। जन सुराज पार्टी के जिला इकाई की बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रूपेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 20 जून को युगल किशोर जय मंगल सिंह कॉलेज तरियानी के मैदान में होने वाली बिहार बदलाव सभा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया आयोजित सभा को संबोधित करने के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आ रहे हैं। जिनका भव्य तरीके से स्वागत हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों ने अपना सुझाव दिया। सभी संगठन अधिकारी अपने अपने संसाधनों से मदद एवं प्रचार प्रसार करने पर भी अपनी सहमति जताई। बैठक में जिला अभियान समिति संयोजक विजय शंकर सिंह, जिला सचिव सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, रामप्रवेश सिंह, नितेश सिंह, पिपराही प्रखंड की महिला अध्यक्ष बीनू सिंह, सचिन पटेल, रामाधार साह, तर...