बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बलिया, एक संवाददाता। जन सुराज की दामन थामने के बाद बुधवार को शहजादूज्जमा उर्फ सैफी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां स्थित एक निजी विवाह भवन के सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आह्वान पर आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा प्रशांत किशोर बिहार की बदलाव के लिए संकल्पित है। जिलाध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह ने कहा कि बिहार में बिहार में स्मार्ट मीटर, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...