समस्तीपुर, अगस्त 14 -- खानपुर। प्रखंड के खतुआहा चौक पर जन सुराज की बैठक शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खानपुर एवं वारिसनगर के अधिक से अधिक लोगों को जन सुराज पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। वहीं पार्टी का वोट बैंक बनाने के लिए सभी पंचायतों में तिथि निर्धारित कर भ्रमण करने के संबंध में विमर्श किया गया। साथ ही मुख्य कार्यकर्ताओं को इसका दायित्व सौंपा गया। बैठक का संचालन कर रहे पंकज कुमार झा उर्फ बाबा ने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ही लोगों के लिए एकमात्र विकल्प हैं। मौके पर रामदयाल यादव, निरंजन ठाकुर, फजले आलम, कुंदन कुमार झा, दीपक सहनी, राहुल कुशवाहा, अमित कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...