दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। कठिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को जन सुराज की ओर से बदलाव सभा का आयोजन किया गया। इसमें जन सुराज के जिला प्रभारी सुदर्शन झा, पर्यवेक्षक सुशील मिश्रा, प्रत्यूष पूर्वे, प्रवक्ता मुकेश राय तथा महेंद्र देव ने जन सुराज के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को शिक्षा के महत्व को बताया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इसमें मुफ्त में जांच कर दवा वितरण किया गया। मौके पर ग्राम प्रतिनिधि गणेश ठाकुर, मनोज मंडल, मोहन कुमार महतो, विश्वनाथ शर्मा, लक्ष्मेश्वर मंडल, मो. इस्लाम, मुकेश कुमार शाह, प्रकाश कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...