खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बिहार के विकास और व्यापक बदलाव की दिशा में जन आंदोलन के रूप में उभरे जन सुराज अभियान के तहत खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में एक सशक्त बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता जन सुराज के वरिष्ठ नेता विनय कुमार वरुण ने की। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पटेल ने निभाई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में जयंती पटेल ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इस दौरान सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवजन, बुद्धिजीवी वर्ग और समाजसेवी शामिल हुए। अपने जोशीले और तथ्यपरक संबोधन में जयंती पटेल ने जन सुराज अभियान की मुख्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जन सुराज किसी जाति या वर्ग विशेष की राजनीति नहीं, बल्कि सभी नागरिकों को न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वावलंबन आधारित नीति देने का ...