उरई, अप्रैल 29 -- उरई। जल संरक्षण एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नून नदी संरक्षण अभियान के अंतर्गत 14वें दिन भी श्रमदान जारी रहा। अभियान की शुरुआत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की थी। सोमवार को एमएलसी एवं डीएम ने फांवड़ा चलाकर श्रमदान किया। नून नदी संरक्षण को लेकर जनभागीदारी से चलाया जा रहा अभियान जारी है। सोमवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारी श्रमदान में जुटे रहे। विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने फावड़े, तसले लेकर नून नदी में श्रमदान किया। एमएलसी रमा निरंजन स्वयं फावड़ा चलाते और तसले से मिट्टी निकालते हुए नजर आईं। पूरी प्रक्रिया में सरकारी धन का उपयोग नहीं हो रहा है; श्रमदान पूरी तरह जनसहभागिता से संचालित हो रहा है। गांवों के लोग सुबह से फा...