सीवान, जनवरी 24 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना परिसर में एसपी पूरन कुमार झा के अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी ने आम लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जन संवाद को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बड़हरिया थाना क्षेत्र जिला के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल हैं। फिलहाल बसंत पंचमी से पर्व-त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है और आगे शबे-बरात सहित कई अन्य त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में आमजन और पुलिस प्रशासन के आपसी सहयोग से सभी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान बिरेंद्र साह ने बड़हरिया में जाम की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार गिरि ने मुख्य बाजार के भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगे ट्रांस...