दुमका, नवम्बर 20 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ मंदिर के पूर्वी गेट पर एक गाय पिछले कुछ दिनों से बीमार अवस्था में पड़ी थी। बुधवार को मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुकेश कुमार झा, लालू पंडा, चुन्नू पंडा, गौतम राव, ब्रजेश कुमार झा सहित अन्य नागरिकों के सहयोग से बीमार गाय की चिकित्सा कराई गई। पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार झा, वीरेंद्र कुमार झा ने बीमार पशु की चिकित्सा की। जानकारी रहे कि बासुकीनाथ में गौशाला के अभाव में श्रद्धालुओं के द्वारा छोड़े गए गाय-बछड़े व बसहा के लिए मंदिर प्रशासन सजग नहीं है। इलाज व देख-रेख के अभाव में मंदिर में छोड़े जानेवाले गौवंशीय पशु असमय ही काल-कलवित हो रहे हैं। बासुकीनाथ मंदिर से जुड़े पंडा-पुरोहितों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर में शरणागत गौ वंश के लिए गौशाला की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस...