चम्पावत, फरवरी 15 -- लोहाघाट, संवाददाता। वन विभाग की एसडीओ नेहा सौन ने कहा कि जन सहयोग से वनाग्नि काबू में आएगी। सरपंचों और वन कर्मियों की कार्यशाला में उन्होंने वनाग्नि के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की। शनिवार को लोहाघाट ब्लॉक सभागार में कार्यशाला हुई। एसडीओ ने कहा कि 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन चलेगा। कहा कि इस सीजन में जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। कहा कि वन पंचायत व ग्रामीणों के स्तर से सामूहिक प्रयास किए जाएं तो जंगलों को आग लगने बचाया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर गजेंद्र पाठक ने वनाग्नि की घटना को रोकने के लिए शीतलाखेत अल्मोड़ा के मॉडल को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाकर वनाग्नि के दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी दी। कार्यशाला में वन विभाग, स्वास्थ्य,आपदा, एसडीआरएफ, दमकल विभाग आदि के कर्मचारियों ने भाग लिया। रेंजर दीप जोश...