बागेश्वर, अप्रैल 30 -- फायर सीजन में जंगलों को बचाना वन विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए सरकार ने हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। बागेश्वर के लिए तैनात नोडल अधिकारी मुख्य वन संरक्षक सुशांत सिंह पटनायक बुधवार को जिले के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से लेकर वन वॉचरों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से जंगलों की आग को बचाया जा सकता है। सुबह सिंह पहले कौसानी पहुंचे। यहां से बैजनाथ, हरिद्वारछीना, कठायतबाड़ा क्रू स्टेशन पहुंचे। यहां निरीक्षण करने के बाद मास्टर कंट्रोल रूम छतीना का निरीक्षण। जौलकांडे में बने मॉडल क्रू सेंटर को भी देखा। भ्रमण के बाद उन्होंने वन विभाग के सभी अधिकारियों के साथ चिंतन मंथन सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से जंगलों की आग को बचाया ...