मुंगेर, मई 17 -- धरहरा,एक संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। पूर्व मंत्री ने लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और समाधान की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को धरहरा प्रखंड के सखौल, रेहाटांड,गौरैया,न्यू पैसरा, खुदीवन, घटवारी काली स्थान, कुमारपुर में लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जिस प्रकार से कई समस्या से अवगत कराया। वह इस बात का संकेत है कि पिछले पांच वर्षों में जमालपुर विधानसभा का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कुछ जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से विकास कार्य बाधित है। जनता का आशीर्वाद मिला तो विकास की लंबी लकीर ...