गंगापार, सितम्बर 19 -- जन समस्या के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद समेत पूर्व विधायकों की अगुवाई में हंडिया कस्बा में रैली निकाली गई तथा केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील में मौजूद एसडीम रावेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल ने कहा की क्षेत्र के किसान को इस समय न तो समय से यूरिया खाद मिल रही है और न ही किसी भी सहकारी समिति पर खाद मौजूद है जिसके चलते किसान तथा आम जनता परेशान है। बिजली विभाग द्वारा किसानों के घर फर्जी बिल भेज कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा संविदा पर रखे गए लाइनमैन अवैध तरीके से ग्रामीणों को धमकाकर रुपए की वसूली कर रहे हैं। पूर्व विधायक डॉ बृजभान यादव ने कहा वर्तमान समय में मौजूद प्रदेश की सरकार में पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है जिससे आम न...