गिरडीह, दिसम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार जनता की समस्या के साथ अनदेखी कर रही है। बेंगाबाद में 16 जनवरी को आयोजित होने वाले महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को सोनबाद के तुरी टोला में आयोजित बैठक के मौके पर उन्होंने लोगों के बीच उक्त बातें कही। कहा कि क्षेत्र में जन समस्याओं की भरमार है। इसके लिए शहीद क्रांतिकारियों के रास्ते आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में बेंगाबाद प्रखंड में एक जन अभियान शुरू कर 16 जनवरी को कॉ. महेंद्र सिंह शहादत दिवस के अवसर पर पार्टी का पहला प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जनता के मुद्दों पर जन संघर्ष शुरू करने की तैयारी की जा रही है। विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों...