कटिहार, जुलाई 12 -- समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच बरारी विधायक विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जल जमाव से निजात दिलाने का हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। विधायक ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहां की गुरु पूर्णिमा के दिन से ही पेंशन योजना की बढ़ी राशि के तहत लोगों कोRs.1100 का लाभ मिलना शुरू हो गया है। साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। महिलाओं को डोमिसाइल नीति के तहत 35 फीसदी नौकरी में लाभ मिलेगा। मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, सुनील शर्मा, मुखिया मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजय कुमार सुमन सहित जदयू नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...