धनबाद, दिसम्बर 4 -- अलकडीहा। झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग स्थित मोहरी बांध के समीप पूर्व में सड़क पर हुए भू-धंसान को लेकर बुधवार को ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति (बलियापुर) का नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय में पीओ संजीव कश्यप के साथ वार्ता हुई। इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि मोहरी बांध के समीप मुख्य मार्ग में आई दरार व भू धंसान के बाद वैकल्पिक डायवर्सन रास्ता बनाया गया है। उसकी मरम्मत की जाए। नियमित जल छिड़काव हो, लाइट की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सीएसआर फंड के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। इस पर प्रबंधन ने सहमति जताते हुए जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही। वार्ता में प्रभाष सिंह, कन्हाई लाल सिंह, पशुपतिनाथ देव, संतोष मोदक, शैलेंद्र सिंह, राम रवानी, नरेश महतो, सिद्धेश्वर मोदक, महेंद्र देव, बसंत ठाकुर, गौतम ...