लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का 13वां जिला सम्मेलन रविवार को उदयगंज स्थित जयहिंद चबूतरा पर आयोजित किया गया। इस मौके पर 25 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ। वहीं राशन, नागरिक समस्याओं और नफरत के खिलाफ जन-अभियान चलाने का फैसला लिया गया। एडवा की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधु गर्ग ने कहा कि आतंकी हमले के बाद देश के नागरिकों ने जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई वह एक मिसाल है। प्रदेश सचिव सीमा कटियार ने कहा कि एडवा द्वारा समाज के वंचित तबकों के लिए काम करना एक चुनौती है। इस अवसर पर अकबर नगर से उजाड़े गये परिवारों के साथ उनकी लड़ाई में मजबूती से खड़ी रहीं सुमन पांडेय व बुशरा खान को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के अंत में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष सुशीला, सचिव माया देवी व कोषाध्यक्ष चंद्रा वर...