आरा, जनवरी 29 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड परिसर में सांसद सुदामा प्रसाद ने बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आवास, जमीन सहित कई मामले आये। बिहिया में पटना-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई। सांसद ने सभी मामलों में पहल करने व मान-सम्मान के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आइसा जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, अयोध्या सिंह, विजय ओझा, पिंटू कुमार, आनंद कुमार सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...