देहरादून, अप्रैल 28 -- विभिन्न जन संगठनों की ओर से निरंतर नगर निगम के वार्डों में बस्ती बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। संयोजक अनंत आकाश ने कहा कि रिस्पना और बिंदाल नदी के आसपास के इलाकों में बस्तीवासियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान मेयर और विधायकों ने बस्तियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए चिन्हीकरण किया जा रहा है। इससे लोगों को मकान ध्वस्त होने की चिंता सता रही है। उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना में पुनर्वास और मुआवजे को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। पूर्व में अभियान के तहत मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है। इसमें करीब तेरह हजार लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...