अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। जन शिक्षण संस्थान ने श्रम दिवस पर औरंगनगर पंचायत भवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नसीम और संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने मजदूर दिवस पर चर्चा की। इसके बाद समूह की महिलाओं को पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में चेतन सक्सेना, शंभू लाल मौर्य, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार, बिंदु शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, नीतू दुबे, समूह सखी अर्चना गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...