कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ जन शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित जन शिकायत पोर्टल की कार्यप्रणाली और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना था। उपायुक्त ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े मामलों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने पोर्टल के उपयोग को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे प्रशासन और आमजन के बीच संवाद बेहतर होगा। उन्होंने प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...