बरेली, मई 4 -- मीरगंज, जन शक्तिदल के पदाधिकारियों ने पहलगाम में सैलानियों पर हमला करने के आरोपियों को करारा जवाब देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तृप्ति गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर हमले में मरे सैलानियों को श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर सिरौली चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, गौरव सिंह, अनिकेत सिंह, पूजा सिंह, करन सिंह, अमर सिंह, सूबेदार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...