बेगुसराय, अगस्त 12 -- नावकोठी। जन वितरण प्रणाली की दुकान नियमित रूप से नहीं खोलने, पॉश मशीन द्वारा निर्गत रसीद उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं कराये जाने, उपभोक्ताओं के चार पांच माह का फिंगर (चुटकी) लेकर अनाज नहीं दिये जाने तथा उपभोक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने को लेकर नावकोठी पंचायत के चार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग मुखिया ने की है। मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इन विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांग की गयी थी जिसमें इन विक्रेताओं ने भविष्य में इस प्रकार की त्रुटि नहीं होने की बात कही थी। इनमें राजेश चौधरी,अरुण चौधरी,रंजू देवी तथा नन्द किशोर चौधरी हैं। मुखिया ने इन विक्रेताओं की शिकायत प्रखंड आपूर्ति अधिकारी नावकोठी, प्रखंड विकास अधिकारी तथा बखरी अनुमंडल अधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...