पटना, जुलाई 25 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल निगरानी की व्यवस्था शुरू की है। इसको कलेकर 'अन्न पर्यवेक्षण कवच नामक एक अत्याधुनिक प्रणाली का कार्यान्वयन शुरू हुआ है। विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इस प्रणाली का मकसद खाद्यान्न के उठाव से लेकर अंतिम वितरण केंद्र तक संपूर्ण आपूर्ति शृंखला प्रबंधन व्यवस्था की रियल टाइम ट्रैकिंग तथा डिजिटल रिकॉर्डिंग को सुनिश्चित करना है। खाद्यान्न ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले हर वाहन को जीपीएस डिवाइस एवं लोडशेल तकनीक से युक्त किया गया है। वाहन की आवाजाही पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार नियंत्रित की जाती है, जिसकी सतत निगरानी निगम मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूप से की जाती है। यह व्यवस्था किसी भी प्रकार की मार्ग-विचलन अथवा अनधिकृत गतिविधियों ...