बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम व स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया। लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने, रोकथाम, पहचान और उपचार के लिए प्रेरित किया गया।सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने कहा कि कैंसर के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करने के उद्देश्य से चार फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर कई प्रकार के ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग्स कैंसर आदि सभी उम्र के व्यक्तियों में इसका जोखिम देखा जा रहा है। कैंसर बीमारी के जोखिम और उसके कारण होने वाली मौतों को कम करना है। कैंसर के जोखिम जैसे पर्यावरण एंड लाइफ स्टाइल में परिवर्तन, सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का सेवन, शराब का सेवन न करने के बारे में विस्तृत प्रचार-प्रसार कराया गया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एनसी...