बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। नसंबदी जन जागरूकता अभियान 27 नवंबर तक चलाया जायेगा। इस बीच जन जागरूकता के तहत जनता को नसंबदी के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। सोमवार को सीएमओ कार्यालय परिसर से जनपद में सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम, डब्ल्यूएचओ से डॉ. पलवीन कौर ने हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन व टीम रवाना की। यह वाहन चार दिनों तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जन जागरूकता का संदेश देंगे जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। शहर के अलावा ब्लाक क्षेत्रों में भी जन जाागरूकता के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस नसबंदी सप्ताह के बीच जिला पुरुष व महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी-पीएचसी पर नसबंद कैंप भी लग रहे ह...