बुलंदशहर, जनवरी 4 -- नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र की आवासीय कॉलोनी अणुविहार के सृष्टि वन में बिजलीघर के जन जागरूकता और पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत खानपान उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नरौरा परमाणु बिजलीघर के केंद्र निदेशक संजय कुमार कावरे ने फीता काटकर किया। खानपान उत्सव में कॉलोनी वासियों ने खाने पीने की करीब तीस दुकानें लगाई गई। उत्सव में निवासियों ने खाने-पीने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अधीक्षक हरिशंकर सिंह, प्रचालन अधीक्षक अनिल अग्रवाल , अनुरक्षण अधीक्षक अनंत सिंह, तकनीकी सेवा अधीक्षक एम वी बी एस प्रसाद , प्रशिक्षण अधीक्षक पदम सिंह , यूनियन अध्यक्ष द्रोपाल सिंह, सचिव, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास पाठक तथा अन्य गणमान्य लोगों के अलावा अणुविहार निवासियों की मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिनव मिश्रा ने ...