सिमडेगा, नवम्बर 17 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उवि में मंगलवार को जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया है। जागरुकता कार्यक्रम वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। रेंजर अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, छात्रों और आम लोगों को हाथियों के बढ़ते आवागमन के दौरान सावधानी बरतने, वनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संवेदनशील और सक्रिय बनाना विभाग की प्राथमिकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...