सोनभद्र, मई 14 -- अनपरा,संवाददाता। संस्कृति बोध परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक राजकुमार सिंह ने बुधवार को डॉक्टर अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनपरा में संकुल सोनभद्र के 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए संस्कृति बोध परियोजना के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता , पर्यावरण , स्व गौरव तथा नागरिक कर्तव्य आदि पांच सूत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने बताया कि संस्कृत बोध परियोजना का लक्ष्य भारत के सांस्कृतिक विरासत का प्रचार प्रसार करना है । भारत के गौरवशाली अतीत से संबंधित विभिन्न घटनाओं, कहानियों और प्रेरक प्रसंगों से संबंधित विषय वस्तुओं से पूर्ण पुस्तकों को समाज में अध्ययन के लिए प्रेरित करना है विभिन्न प्रतियोगिताओ...