प्रयागराज, जनवरी 11 -- चौक स्थित घंटाघर चौराहे पर शनिवार को छुन्नन गुरु स्मारक समिति की ओर से कल्याण चंद्र मोहिले छुन्नन गुरु की 126वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छुन्नन गुरु जन-जन के नेता थे, उनका पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिविल डिफेंस के चीफ ‌वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि छुन्नन गुरु सुलभ एवं सरल व्यक्तित्व के नेता थे। हाथ में डंडा और मुंह में पान, छुन्नन गुरु की यही पहचान रही है। प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से वह 1952 से 1967 तक शहर दक्षिणी से विधायक रहे। इस मौके पर राजेश केसरवानी, सुनीता चोपड़ा, कुसुम लता, आकाश चोपड़ा, बब्बन दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...