मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करनी भावां गांव में शनिवार को प्रधान प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में समूह की महिलाओं ने नशा मुक्ति रैली निकालकर ग्रामीणों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता संदेश दिया। समूह की अनीता, निर्मला, ममता, सीता, सरिता, अंजू, पार्वती सावित्री, अभिराजी, सरोजा आदि महिलाएं रैली में प्रधान के साथ गांव में भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम जारी रहेगी। महिलाओं ने ठाना है, करनी भावां गांव नशा मुक्त बनाना है जैसे नारे लगाए। जन-जन का एक ही नारा, नशा मुक्त हो गांव हमारा। करनी भावा का है विचार नशा मुक्त हो गांव हमार। यही नारा लिखा बैनर पोस्टर दिखा कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। गांव को नशा मुक्त बनाने तथा जनजागरूकता फैलाने, अवैध श...