लखीमपुरखीरी, जून 28 -- पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत रहजनियां में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी संजीव कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक की। इस मौके पर 7 शिकायतें आई। इसमें खाद्य एवं रसद विभाग की 4, पुलिस पेंशन विभाग व ग्राम विकास विभाग से एक एक शिकायत आई। मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण हो सका। जबकि दो शिकायतों का निस्तारण जल्द ही करने का भरोसा दिलाया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान धनदेवी, सचिव कुणाल गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...