कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत आईजीआरएस में सर्वाधिक शिकायत मिलने वाले दस गांवों में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। सीडीओ दीक्षा जैन की अध्यक्षता में लगी चौपाल में साफ-सफाई अभियान, ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के निरीक्षण, मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियां, पंचायत विभाग की ओर से वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए सभी कार्य, ग्राम पंचायत में लगाई गई लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली आदि कार्यों की समीक्षा हुई। कल्यानपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सचेंडी में कुल प्राप्त 17 शिकायतों के सापेक्ष 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। इसी तरह, सरसौल विकास खण्ड की ग्राम पंचायत फुफुवार सूईथोक में छह शिकायतों के सापेक्ष पांच, भीतरगांव विकास खण्ड क...