सहारनपुर, अप्रैल 12 -- गंगोह श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव फूलमालाओं से सुसज्जित श्रीबालाजी धाम में हर्षोल्लास के साथ श्रद्वा एवं भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया। श्री बालाजी संकट मोचन समिति के तत्वाधान में सवेरे छह बजे से बालाजी हनुमान को चोला अर्पण कराए गए। विश्वकल्याण, खुशहाली और अमन चैन की प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। संकटमोचक जनकल्याण यज्ञ के पुरोहित पं. रोहित शर्मा और मुख्य यजमान महंत सुशील शर्मा व सुनीता शर्मा रहे। हवन में ईश्वर गोयल, नक्षत्रपाल सिंह, ऋषिपाल, प्रदीप गोयल, अशोक गोयल, मुकेश गर्ग, आदेश नामदेव, अनीता, नीरु, मोनिका, शिखा, पूनम आदि ने आहुतियां दी और प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...