देवघर, जून 21 -- चितरा, प्रतिनिधि। चितरा के सहरजोरी ऑडिटोरियम हॉल में शुक्रवार को केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री अन्न योजना, आवास योजना, नल जल योजना, किसान सम्मान निधि, महिला आरक्षण, नई शिक्षा नीति, एम्स व जन औषधि केंद्रों का विस्तार आदि की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और आगामी चुनाव की तैयारी में भी जुट जाएं। सम्मेलन के अंत में रणधीर कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने गांवों में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और भाजपा को आगामी चुनावों में और सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला म...