रुडकी, फरवरी 25 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के शफीपुर ग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मंगलवार को हुआ। नगर निगम की मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधिका जे सिंह ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे सप्ताह किए गए समाज सेवा, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा अभियान और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि ललित मोहन अग्रवाल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. पायल अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव, पार्षद आकाश जैन, समाजसेवी संजय प्र...