गया, मार्च 7 -- जिले में शुक्रवार को उत्साह के साथ जन औषधि दिवस मनाया गया। औषधि विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर सभी जन औषधि केंद्र में मनाया गया। इसे लेकर शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्थित जन औषधि केंद्र को फूल और रंग बिरंगे बैलूनों से सजाया गया। इस मौके पर लोगों को जन औषधि केंद्र की सुविधा और दवा की महत्ता के बारे में बताया गया। सहायक। औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने बताया की जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जरूरी दवाएं सभी जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है। शुक्रवार को जन औषधि दिवस पर लोगों को जागरूक किया गया। दवा की कम कीमत और इसकी गुणवत्ता के बारे में बताया गया। बताया की सुविधा के लिए जिले में 29 जन औषधि केंद्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...