सीतापुर, मार्च 6 -- सीतापुर। जन औषधि दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन मनोज पांडेय चौक पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों को जेनरिक औषधियों के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल, सीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...