कोटद्वार, फरवरी 1 -- राजकीय बेस अस्पताल में रविवार से आरंभ होने जा रहे जन औषधि केंद्र का स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया है। कहा कि चिकित्सकों को अब रोगियों के पर्चे पर जेनेरिक दवाएं ही लिखनी चाहिए। इससे मरीज को महंगी दवा नहीं खरीदनी पड़ेंगी। इस संबंध में शनिवार को आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि समिति लंबे समय से बेस अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलवाने की मांग कर रही थी। इसके लिए समिति की ओर से शासन प्रशासन को पत्र भेजे जाते रहे। अब आज दो फरवरी से अस्पताल में जन औषधि केंद्र का संचालन आरंभ होने जा रहा है। इससे गरीब व असहाय परिवारों को उपचार में मदद मिलेगी। साथ ही अब चिकित्सकों को रोगियों के पर्चे पर जेनेरिक दवाएं ही लिखनी चाहिए। बैठक में चंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह, गजे स...