महोबा, नवम्बर 17 -- लोगों को कम दाम में अच्छी क्वालिटी की दवाएं मुहैया कराने के लिए संचालित जन औषधि केंद्रों में जटिल बीमारियों की दवाओं का टोटा है। जल औषधि केंद्रों में 60 से 80 फीसदी कम दाम में जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के नियम है मगर जिला अस्पताल में इन दिनों जन औषधि केंद्र में दवाओं का टोटा है। यहां कफ सिरप सहित फंगस और खुजली के लिए दवाएं उपलब्ध नहीं है। कहने को तो जन औषधि केंद्रों में दो हजार से अधिक प्रकार की दवाएं और 300 से अधिक सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होने का नियम है मगर जिला अस्पताल में लंबे समय से जन औषधि केंद्र विवादों के घेरे में है। पूर्व में बाहर की दवाओं की ब्रिकी की शिकायत पर जांच कराई गई थी। पूर्व सीएमएस डॉ पवन अग्रवाल के द्वारा पांच बार पत्र लिखे गए थे। जन औषधि केंद्र में दवाओं के न मिलने पर कर्मचारियों का कहना है कि डॉक्टर...