फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहरी दवाएं लिखने की शिकायतों के बाद सोमवार को सीएमएस डॉ. राजेश कुमार ने अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अचानक छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सरकारी जन औषधि दवाओं के स्थान पर निजी कंपनियों की दवाएं दी जा रही थीं। इस पर नाराज सीएमएस ने दुकान संचालक से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा और नोटिस जारी कर दिया। डॉ. राजेश कुमार ने अस्पताल में पहुंचे मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने ओपीडी में तैनात डॉक्टरों को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी मरीज को बाहरी दवा लिखने की शिकायत मिली तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि निरीक्षण में जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट दवाइयां मिली हैं। इसके लिए संचालक से...