गोंडा, मार्च 17 -- गोण्डा, संवाददाता । जन औषधि केंद्र पर ताला लटकने से मरीजों की सस्ती दवाएं उपलब्ध होना अब दुश्वार हो गया है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल का जन औषधि केंद्र कई दिनों से बंद चल रहा है। सस्ती दवाओं के लिए केंद्र पर पहुंचने वाले मरीज व तीमारदार ताला देखकर बिना दवा लिए ही बैरंग वापस हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जन औषधि केंद्र के टेंडर की अवधि समाप्त हो जाने के कारण बंद कर दिया गया है। लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई थी। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोला गया था। वहीं करनैलगंज सीएचसी पर भी स्थापित किया गया था। बताया जाता है कि टेंडर की अवधि समाप्त होने के बाद केन्द्र बंद कर दिया गया है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के जनऔषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि टेंडर की अवधि समाप्त हो...