नोएडा, मार्च 7 -- नोएडा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर-29 स्थित गंगा शापिंग कॉम्प्लेक्स में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। जन औषधि दिवस पर उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्हें औषधि केंद्र की जेनेरिक दवाइयाों की गुणवत्ता और किफायती दामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की दवाइयां बहुत उच्च गुणवत्ता की हैं और जरूरतमंद मरीजों के लिए काफी कम खर्च पर उपलब्ध है। इन सभी केंद्रों पर हर बीमारी के इलाज की दवा मिलती है। लाभार्थियों ने कहा कि इन जनऔषधि केन्द्र से उन्हें काफी राहत मिली है और सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो पा रही हैं। इस अवसर पर सभी महिलाओं को सैनिटरी पैड और वस्त्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, रोहित शर्मा, विपुल जोहरी, अमित कुमार, राकेश, अमन आदि उपस्थित...