लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने शुक्रवार को आधा शटर बंद करके विरोध करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्रों की एक दूसरे से दूरी कम से कम एक किलोमीटर होनी चाहिए। केंद्र संचालक इस मसले को लेकर डिप्टी सीएम को पत्र देंगे। राजधानी में करीब 300 जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। संचालकों का कहना है कि पहले लागू एक से डेढ़ किमी. की दूरी नीति से केंद्रों का संतुलित वितरण सुनिश्चित था, लेकिन अब एक ही क्षेत्र में कई केंद्र खुलने से पुराने केंद्रों का कारोबार 40-60 फीसदी तक घट रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...