हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- सरीला। क्षेत्र की छह पीएचसी में रविवार को जन आरोग्य मेला औपचारिकता में निपट गया। अधिकांश केंद्र फार्मासिस्टों के भरोसे संचालित रहे। जिससे मरीजों को अन्य अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा। नवीन पीएचसी चंडौत में फार्मासिस्ट देवेश कुमार ने दोपहर चार बजे तक 17 मरीजों को उपचार दिया। अधिकतर मरीज खांसी, जुकाम व सर्दी-बुखार से पीड़ित थे। यहां शौचालय व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव मिला और बाउंड्री टूटी होने से मवेशियों का प्रवेश भी देखा गया। ममना पीएचसी में 28, पुरैनी में 21 और भैंसाय में 15 मरीजों का उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...