रामपुर, सितम्बर 29 -- जन आरोग्य मेले में महज औपचारिकता निभाई जा रही है। यहां पर चिकित्सक बैठते नहीं हैं और स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्ट ही मरीजों को देखने व दवा देने का काम कर रहे हैं। रविवार को पटवाई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेले में चिकित्सक नहीं पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन आरोग्य मेला में केवल आंकड़ों को दुरुस्त करने का किया जा रहा है। स्थिति तो यह है कि चिकित्सक कभी भी स्वास्थ्य केंद्र पर समय से नहीं पहुंचते हैं। समय से पहुंच जाएं तो पहले उठकर चले जाते हैं। इस वजह से आमजन को बिना चिकित्सक के ही स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार दिया जा रहा है। रविवार को जिले भर में 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ था। रिकार्ड के अनुसार कुल 3110 मरीजों ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और चिकित्...