रामपुर, अगस्त 25 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें 1700 मरीजों ने पंजीकरण कराकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। मेला में सर्वाधिक 341 मरीज चर्म रोग, 119 बुखार, 181 मरीज गैस्ट्रो, 77 शुगर और 64 हाइपरटेंशन के मरीज पहुंचे। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जन आरोग्य मेला में सभी चिकित्सकों को समय से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को जिले भर के 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ था। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम परिवर्तन के कारण वायरल बुखार, पेट से जुड़ी समस्याओं के मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। मेले में 63 मलेरिया, 54 डेंगू के टेस्ट किए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...